महाराष्ट्र: रात के अंधेरे में पुलिसवाले कर रहे थे वसूली, ट्रक ड्राइवर बनकर BJP विधायक ने किया स्टिंग ऑपरेशन

By: Pinki Sat, 27 Nov 2021 09:16:22

महाराष्ट्र: रात के अंधेरे में पुलिसवाले कर रहे थे वसूली, ट्रक ड्राइवर बनकर BJP विधायक ने किया स्टिंग ऑपरेशन

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के कन्नड़ चालीसगांव घाट में ट्रैफिक पुलिस के बाहर से आने वाले ट्रकों से वसूली की शिकायते लगातार मिल रही थीं। जब इस बात की जानकारी BJP विधायक मंगेश चव्हाण को लगी तो उन्होंने सच का पता लगाने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया। विधायक ने ड्राइवर का हुलिया बनाया और ट्रक लेकर निकल पड़े। मंगेश ट्रक लेकर चालीसगांव घाट के चेकपोस्ट पर पहुंचे। उनके इस स्टिंग से ट्रैफिक पुलिस की काली कमाई की एक-एक परत खुल गई।

स्टिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, उसमें BJP विधायक मंगेश चव्हाण पहले कुछ ड्राइवरों से बात करते हैं। ये ड्राइवर उन्हें बताते हैं कि कैसे हर ट्रक को आगे जाने देने के लिए 500-2000 रुपए मांगे जाते हैं। इसके बाद वे एक ड्राइवर के रूप में अपने कुछ साथियों के साथ एक ट्रक पर सवार होते हैं और पोस्ट पर पहुंचते हैं। तभी उनके ट्रक को एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रोकता है। वह विधायक से 500 रुपए मांगता है। मंगेश उससे 500 की जगह 300 लेने की बात कहते हैं। पैसों को लेकर कुछ देर दोनों में बहस होती है। इसके बाद एक और कॉन्स्टेबल वहां पहुंचता है। वह विधायक को गाली दे देता है।

इस बात की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल सभी आरोपी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को ड्यूटी पर हटा दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया है।

उधर, मंगेश चव्हाण का कहना है कि उन्हें खबर मिल रही थी कि औरंगाबाद से होकर चालीसगांव घाट की ओर जाने वाले सभी ट्रकों से ट्रैफिक पुलिस द्वारा 500-2000 रुपए की वसूली की जा रही है। इसके बाद हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए यह स्टिंग किया है। यह साबित करता है कि इस सरकार में कैसे वसूली का खेल चल रहा है। इनकी वसूली के चक्कर में हर दिन यहां लंबा जाम लगता है। कई बार इस जाम में एम्बुलेंस फंसी रहती हैं। लोगों के साथ खिलवाड़ करने वाले इन लोगों पर हमारी नजर है और आने वाले समय में उन्हें भी एक्सपोज करते रहेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com